एलोवेरा के बारे में कुछ खास बातें

एलोवेरा एक औषधीय महत्व का पौधा है। जो भारत में प्रचुर रूप से पाया जाता है । भारत में इसे कई नामों से पुकारा जाता है जैसे ग्वारपाठा इत्यादि। इस की पत्तियों के जेल का प्रयोग सौंदर्य प्रसाधन वाकई प्रकार की औषधि को बनाने में किया जाता है।

एलोवेरा का उपयोग

1 )एलोवेरा कई प्रकार के विटामिंस और खनिज से भरपूर होता है इसलिए इनका प्रयोग पौष्टिक आहार के रूप में भी किया जाता है
2)रोज सुबह एक छोटे कप एलोवेरा जूस के प्रयोग से दिनभर शरीर में ताकत व स्फूर्ति बनी रहती है।

3)पेट से संबंधित कई विकारों में एलोवेरा चमत्कारिक रूप से काम करता  है
4)Skin कई समस्याएं जैसे पिंपल, रूखी त्वचा ,एक्ने, धूप से झुलसी हुई त्वचा ,चेहरे पर दाग धब्बे ,आंखों के चारों ओर काले घेरे ,पैरों की फटी एड़ियां ,चेहरे पर झाइयां, चेहरे की झुर्रियां आदि में एलोवेरा काफी लाभदायक होता है यह त्वचा में निखार भी लाता है।
5)यह शरीर में खून की कमी यानी एनीमिया को दूर करता है तथा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है
6)जलने कटने व अंदरूनी चोटों आदि में एलोवेरा अपने एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण के कारण घावों को जल्दी भरता है
7)एलोवेरा के नियमित इस्तेमाल से वजन को बड़ी आसानी से घटाया जा सकता है
 8 )बालों को स्वस्थ एवं काला बनाए रखने में
 9)मधुमेह रोगियों में शर्करा की मात्रा का स्तर सुधार के लिए 10)जलने वाघा ऊपर लगाने के लिए
11)त्वचा के विकारों को दूर करने के लिए

Comments

Post a Comment