Posts

Showing posts from March, 2020
  कैसे बनाएं घर पर हैंड सैनिटाइजर।  विश्व  में बढ़ते कोरोना के प्रकोप से अपने आप को बचाना बहुत ही आवश्यक हो गया है भारत में भी इसका संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है इस कारण से सैनिटाइजर के बारे में जानना उसको स्वयं बनाना और किस प्रकार से इसका प्रयोग  करना चाहिए। World Health Organization (WHO) के अनुसार  हैंड सैनिटाइज़र बनाने के लिए आवश्यक वस्तुएं इस प्रकार से हैं  1. आइसोप्रोपिल अल्कोहल या इथेनॉल 2. हाइड्रोजन पेरोक्साइड 3. ग्लिसरॉल दूसरी विधि 1. आइसोप्रोपिल अल्कोहल या स्प्रिट (99 प्रतिशत अल्कोहल की मात्रा) यह आपको किसी भी केमिस्ट की दुकान से आसानी से मिल जाएगा 2. एलोवेरा जेल 3. खुशबू के लिए एक आवश्यक तेल  tea tree oil लैवेंडर का तेल, या आप इसके बजाय नींबू के रस का उपयोग कर सकते हैं अल्कोहल और एलोवेरा जेल का मिश्रण का अनुपात  2: 1 में मिलाये। यह  एक प्रभावी, रोगाणु-रोधक हैंड सैनिटाइज़र बनाने  की विधि है  घर पर बने हैंड सेनीटाइजर के फायदे बाजार में बिकने वाले हैंड सेनीटाइजर में कुछ ऐसे रसायन मिले हुए होते हैं जो आपकी त्वचा के लिए लाभदायक नहीं माने जाते हैं। कई शोधों से प

एलोवेरा के बारे में कुछ खास बातें

एलोवेरा एक औषधीय महत्व का पौधा है। जो भारत में प्रचुर रूप से पाया जाता है । भारत में इसे कई नामों से पुकारा जाता है जैसे ग्वारपाठा इत्यादि। इस की पत्तियों के जेल का प्रयोग सौंदर्य प्रसाधन वाकई प्रकार की औषधि को बनाने में किया जाता है। एलोवेरा का उपयोग 1 )एलोवेरा कई प्रकार के विटामिंस और खनिज से भरपूर होता है इसलिए इनका प्रयोग पौष्टिक आहार के रूप में भी किया जाता है 2)रोज सुबह एक छोटे कप एलोवेरा जूस के प्रयोग से दिनभर शरीर में ताकत व स्फूर्ति बनी रहती है। 3)पेट से संबंधित कई विकारों में एलोवेरा चमत्कारिक रूप से काम करता  है 4)Skin कई समस्याएं जैसे पिंपल, रूखी त्वचा ,एक्ने, धूप से झुलसी हुई त्वचा ,चेहरे पर दाग धब्बे ,आंखों के चारों ओर काले घेरे ,पैरों की फटी एड़ियां ,चेहरे पर झाइयां, चेहरे की झुर्रियां आदि में एलोवेरा काफी लाभदायक होता है यह त्वचा में निखार भी लाता है। 5)यह शरीर में खून की कमी यानी एनीमिया को दूर करता है तथा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है 6)जलने कटने व अंदरूनी चोटों आदि में एलोवेरा अपने एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण के कारण घावों को जल्दी भरता है